"ग़ज़ल" हवाओ से कह दो बहना छोड दे, भोरो से कह दो मंडराना छोड दे, कलियो से कह दो चटकना छोड दे, बदलो से कह दो गरजना छोड दे, बिजलियो से कह दो चमकना छोड दे, जब ये हो नही सकता, फिर मुझसे क्यू कहते हो, की तर्ड़फना छोड दो, तड़ेफते दिल की तर्ड़फ्न हो तुम, धड़कतेऐ दिल की धरकन हो तुम, टूटती हुई सासो की आश् हो तुम, बीती हुएः बात की बास हो तुम, तुम किसी के लिये कुछ भी हो तुम, मेरे लिये तो खुदा से भी खास हो तुम, कलियो से कह दो खिलना छोड दे, फूलो से कह दो महकना छोड दे, जब यह हो नही सकता फिर मुझसे कीयू, कहते हो गम को छोड दे, हवाओ से कह दो बहना छोड दे, भोरो से कह दो मंडराना छोड दे, जब ये हो नही सकता, फिर मुझसे क्यू कहते हो, की तर्ड़फना छोड दो. |
Monday, July 25, 2011
"ग़ज़ल"
Saturday, July 23, 2011
"प्यारी साइकिल"
"प्यारी साइकिल" मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी. ढोटी बोझ सभी का बारी बारी, मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी, ढोटी बोझ सभी का भारी भारी, इश साइकिल की बात निराली, इश् पर सारी दुनिया करती सवारी, मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी. ढोटी बोझ सभी का बारी बारी, रोज सवेर यह सैर कराती, कभी ना रुकती कभी ना कहती, अगले पीछले पहिए पेर वो चलती, मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी. ढोटी बोझ सभी का बारी बारी, एक दिन चलते चलते हो गयी बीमार, लगाकर टाके चार साथ मे, फिर हो गयी उठकर तेयार, मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी. ढोटी बोझ सभी का बारी बारी, बढ़े प्यार से मुझे बेटाथी, मुझे दुनिया की शेर करती, कभी ना रुकती, कभी ना कहती, बस चलते ही चलते वो है जाती, मेरी साइकिल मुझे बहुत प्यारी. ढोटी बोझ सभी का बारी बारी |
Friday, July 15, 2011
"यादे"
आज वो यादे मुझे एहसास दिलाती हे, किया वो खूबसूरत दिन थे, जब आप ओर हम थे, मन की आवाज़ दोनो की थी एक, बस तुम से मिलने की ईच्छा होती थी, आज वो यादे मुझे एहसास दिलाती हे, ये सोच कर मन बेय्चैन हो उठता है, जब मुझे वो बाते याद आती थी, मेरे दिल मे तरफ़ सी उठती थी, जब वो मेरे सामने होती थी, आज वो यादे मुझे एहसास दिलाती हे, किया वो खूबसूरत दिन थे, जब आप ओर हम थे, मैने सोचा कितनी बार, बस, मूढ़ कर कह दू एक बार, लेकिं यह हो ना सका, मे रुक ना सका, हो गेई दिल से बहुत दूर, आज वो यादे मुझे एहसास दिलाती हे, किया वो खूबसूरत दिन थे, जब आप ओर हम थे. |
Wednesday, June 22, 2011
Meri Dharti MAA
bl /kjrh ij esjh tku gS ckjh]
fdrus 'kghn gq;s bl /kjrh ij]
mlesa ls ,d esjh tku okjh ]
iy iy /kjrh ekW eq>s iqdkjs]
tks 'kghn gq;s bl /kjrh ij]
vkt /kjrh ekW rqEgs iqdkjs
dgkW gks I;kjks] dgkW gks I;kjks]
dgkW gks I;kjks] dgkW gks I;kjks]
ns nks tku bl /kjrh ij]
mRrj tk;sxs _.k rqEgkjs lkjs]
esjh /kjrh ekW eq>s izk.kksa ls I;kjh]
ns nks tku bl ij lkjh
esjk Hkh ;g _.k gS ekW /kjrh dk ]
eS Hkh bl ij tku fuNkoj dj MkWyw ]
vkSj viuh /kjrh ekW dks]
vius izk.kksa ls jax Mkyw ]
esjh /kjrh ekrk eq>s izk.kksa ls I;kjh]
bl /kjrh ij esjh tku gS ckjh]
किताब
" किताब"
मेरी किताबें कितनी सारी,
रखी है वो इधर उधर,
कहती है मुझसे बार बार,
मुड़कर देखो एक बार,
मुझे खोले कितने दिन बीत गए,
अब वो दिन कब आएँगे,
एक ना एक दिन आएँगे,
मेरी यादे वापस लाएँगे,
मेरी किताबे कितनी सारी,
रखी है वो इधर उधर,
मैं बेचारी धूल की मारी,
मारी फिरती इधर उधर,
कितने दिन ओर झेलूँगी,
वो जब आएगे मेरी धूल झाड़ेंगे,
मेरी किताबे कितनी सारी,
रखी है वो इधर उधर,
Monday, June 20, 2011
"आईना" (सुरेश राजपूत)
कभी आपने महसूस किया है! मगर मैंने तो महसूस किया है मेरा आईना मुझसे बातें करता है, आप मानो या न मानो, ये आईना मझसे बातें करता है, हर बात है उसकी मतवाली, जब खड़े हो सामने उसके, खुद हॅसने लगता है, मेरा आईना मुझसे बाते करता है, वो हर पल पल सुबहोशाम, मेरा इंतज़ार करता है, कब मैं जाऊँ उसके सामने, कब मैं सिंगार करूँ, कब वो मुझे निहारे, कब मैं उसे निहारूँ, यह देखकर खुश होता रहता है, मेरा आईना मुझसे बाते करता है, ये सोच कर वो भी हँसता है, ये सोच कर मैं भी हँसता हूँ, यह पागल है या मैं पागल हूँ, मेरा आईना मुझसे बातें करता है, सच मानो या ना मानो, ये आईना मुझसे बातें करता है, |
Friday, June 17, 2011
महा रानी लक्ष्मी बाई
महा रानी लक्ष्मी बाई
एक नारी
एक नारी
जिसने कर दिया
अंग्रेज़ों का जीना भारी,
जिसने दिया
जिसने दिया
देश के लिए बलिदान
वो है कितनी बड़ी महान,फिरंगी हो गये परेशान,
उनका था जीना हराम,
उसने शपथ ली
वो है कितनी बड़ी महान,
उनका था जीना हराम,
उसने शपथ ली
इश पावन धरा की,
मुक्त कराने के लिए,
किये संघर्ष
मुक्त कराने के लिए,
किये संघर्ष
देशवासियों में किया,
उत्साह और उत्कर्ष,
उत्साह और उत्कर्ष,
कर दिया अंग्रेज़ों को तार तार,
दोनों हाथों में थामी तलवार,
बाँध लिया कमर पर
दोनों हाथों में थामी तलवार,
बाँध लिया कमर पर
अपना छोटा सा लाल,
कर दिया सारा मैदान लाल.आओ करें
इस वीरांगना को नमन!
अर्पित करते हैं
अपने श्रद्धा सुमन!!
Subscribe to:
Posts (Atom)