Friday, June 17, 2011

महा रानी लक्ष्मी बाई

महा रानी लक्ष्मी बाई
एक नारी 
जिसने कर दिया 
अंग्रेज़ों का जीना भारी,
जिसने दिया 
देश के लिए बलिदान

वो है कितनी बड़ी महान,
फिरंगी हो गये परेशान,
उनका था जीना हराम,
उसने शपथ ली 
इश पावन धरा की,
मुक्त कराने के लिए,
किये संघर्ष
देशवासियों में किया,
उत्साह और उत्कर्ष,
कर दिया अंग्रेज़ों को तार तार,
दोनों हाथों में थामी तलवार,
बाँध लिया कमर पर 
अपना छोटा सा लाल,
कर दिया सारा 
मैदान लाल.
आओ करें
इस वीरांगना को नमन!
अर्पित करते हैं
अपने श्रद्धा सुमन!!

5 comments:

  1. स्वतन्त्रता की देवी अमर वीरांगना लक्ष्मी बाई को शत्-शत् नमन!

    ReplyDelete
  2. आपकी पुरानी नयी यादें यहाँ भी हैं .......कल ज़रा गौर फरमाइए
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.com/

    ReplyDelete
  3. आपकी पुरानी नयी यादें यहाँ भी हैं .......कल ज़रा गौर फरमाइए
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.com/

    ReplyDelete
  4. अपने वलिदानी पूर्वजों को याद करना गर्व की बात है।...बधाई और शुभानुशंसा

    ReplyDelete
  5. सुरेशजी ब्लाग परिवार में आपका स्वागत है।
    "किताब" नहीं दिख रही।

    ReplyDelete